सफाई कर्मचारियों ने आयुक्त के खिलाफ दिया धरना:अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप, सफाई कार्य का किया बहिष्कार
सफाई कर्मचारियों ने आयुक्त के खिलाफ दिया धरना:अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप, सफाई कार्य का किया बहिष्कार

सरदारशहर : सरदारशहर में नगर परिषद के आयुक्त के खिलाफ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को सभी सफाईकर्मियों ने आयुक्त भगवान सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सफाई कार्य का बहिष्कार किया।
नगर परिषद के आगे धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि आयुक्त की हठधर्मिकता के कारण शहर के गली-मोहल्लों की साफ-सफाई नहीं हो पाई है। जिसके कारण जगह-जगह पर कचरा बिखरा हुआ पड़ा है। विरोध प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मियों ने कहा कि दो दिन पूर्व में परिषद के एसआई सुनील कुमार व कुछ सफाई कर्मचारियों के साथ आयुक्त भगवान सिंह ने अभद्र व्यवहार किया था। जिसके कारण प्रत्येक सफाई कर्मी में आक्रोश का माहौल है। अगर समय रहते हुए आयुक्त भगवान सिंह रवैया सही नहीं रहा तो मजबूर होकर आंदोलन जारी रहेगा।
नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि नगर परिषद को वाही-वाही दिलाने में सफाई कर्मियों की अहम भूमिका होती है। एसआई सुनील कुमार और राजेश कुमार को कोई अपशब्द आयुक्त ने कहे है तो उनके साथ बैठकर मामले को शांत करना चाहिए ताकि माहौल सही हो। उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच में मामला शांत नहीं हुआ तो आयुक्त साहब को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं आयुक्त भगवान सिंह ने कहा कि मैने ऐसे कोई अपशब्द नहीं कहे सफाई कर्मियों ने मेरे खिलाफ कैसे प्रदर्शन किया है मेरे समझ से दूर है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर राजेश कुमार, हरीराम, कैलाश, सुनिता, किशौर कुमार, कमला देवी, सावित्री, कौशिल्या, अनिता आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।