जयपुर : जयपुर में लूट और फिरौती मांगने के दो मामलों में खुलासा हुआ है। ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर पैसे लगाने के लिए कैब चालकों को अपहरण कर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अजय गुर्जर, आकाश जाट व गणेश उर्फ जेडी शर्मा जयपुर में अलग- अलग जगह के रहने वाले है।
थानाधिकारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी ऑनलाइन गेम खेलते है। आरोपियों ने लूटे गए पैसे पीड़ितों से गेमिंग वेबसाइट पर ट्रांसफर करवाए थे।
इस गिरोह ने प्रताप नगर इलाके में पांच वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कैब चालक को बातों में फंसाकर ऑफलाइन मोड पर करके बुक करते थे। उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट करके पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। पांचों वारदातों में तीन मोबाइल व करीब 30 हजार रुपए लूट लिए। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि कई कैब चालक ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में तुरंत ही ऑफलाइन मोड पर लेते थे।
दूसरे मामले में 50 हजार की फिरौती लेने के मामले में पकड़े गए आरोपियों
वहीं, दूसरे मामले में भांकरोटा इलाके में युवक का अपहरण परिजनों से 50 हजार की फिरौती लेने के मामले में पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने मोबाइल चैक किया तो कई वारदातें सामने आई। कुछ वारदातों में तो पीड़ितों ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई। पुलिस को वीडियो मिलने के बाद पूछताछ की तो वारदात करना स्वीकार किया। अब भांकरोटा पुलिस ने संबंधित थानों को सूचना दी है।
इस गिरोह द्वारा भांकरोटा के अलावा वीकेआई, करणी विहार, बगरू, शिवदासपुरा व मालवीय नगर सहित अन्य इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूली हैं। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि इस गिरोह में शामिल 6-7 बदमाश ऑनलाइन गेमिंग वाली वेबसाइट से जुड़े हुए हैं। अब पुलिस आरोपियों के मोबाइल व गेमिंग वाले बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाल रही है ताकि इस गिरोह द्वारा की गई वारदातों का पता चल सके।