[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुधवा के आरएसी कांस्टेबल की हार्ट अटैक से निधन:पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि, धोलागढ़ मेले में ड्यूटी पर था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दुधवा के आरएसी कांस्टेबल की हार्ट अटैक से निधन:पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि, धोलागढ़ मेले में ड्यूटी पर था

दुधवा के आरएसी कांस्टेबल का हृदय गति रुकने से हुआ निधन, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि, अलवर जिले के धोलागढ़ मेले में ड्यूटी पर था तैनात

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

दुधवा : खेतड़ी उपखंड के दुधवा के आरएसी (रैपिड एक्शन कैडेट्स) कांस्टेबल का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मंगलवार को उनके पैतृक गांव दुधवा में पुलिस सम्मान से अंत्येष्टि की गई। कांस्टेबल के भाई नरेन्द्र ने बताया कि उसका भाई वेद प्रकाश (39) पुत्र शेर सिंह गुर्जर दुधवा ग्राम पंचायत की लिलुआ की ढाणी का रहने वाला है।

आरएसी कांस्टेबल वेद प्रकाश गुर्जर

आरएसी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में तैनात था। लक्ष्मणगढ़ तहसील में धोलागढ़ देवी मेले में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सोमवार सुबह करीब नौ बजे सीने में दर्द शुरू हो गया। इस दौरान लक्ष्मणगढ़ एसएचओ लक्ष्मण सिंह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक वेद प्रकाश वर्ष 2015 में आरएसी में भर्ती हुए थे। उनका बेटा टिंकू (19) बीएससी फर्स्ट ईयर में है, वहीं बेटी ने 12वीं कक्षा का पेपर दिया है।

पिता शेर सिंह गुर्जर की सेना से सेवानिवृति हुए हैं। छोटा भाई नरेंद्र सिंह सवाई माधोपुर कोतवाली थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। जवान की पत्नी रीना देवी ग्रहणी है। वेदप्रकाश की पार्थिव देह जब घर पहुंची तो घर में कोहराम सा मच गया। सोमवार शाम को वेद प्रकाश की पार्थिव देह को मेहाड़ा थाने में लाया गया, जहां सुबह राजकीय के सम्मान के साथ वेद प्रकाश का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों की ओर से वेद प्रकाश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

जवान को अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्रीय विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, डीएसपी जुल्फीकार अली, मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर धर्मा पहलवान, सतीश खरडिया, एडवोकेट रोहिताश मनकस, प्रभू गुर्जर, रामनिवास लादी, मयंक, रोहिताश, चोखाराम, शैतान सिंह सहित सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles