जवान कर्णवीर को सैन्य सम्मान से दी विदाई:बस से भिड़ी थी स्कॉर्पियो, सिग्नल कोर के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
जवान कर्णवीर को सैन्य सम्मान से दी विदाई:बस से भिड़ी थी स्कॉर्पियो, सिग्नल कोर के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

सिंघाना : झुंझुनूं के सिंघाना में बाइक-बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में सेना के जवान कर्णवीर सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार को कर्णवीर के पैतृक गांव हमीरवास में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने कर्णवीर के पिता सेवानिवृत्त हवलदार शीशराम को तिरंगा सौंपा तो उनके आंसू छलक पड़े। बड़े भाई विकास और चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी।

ग्रामीणों ने बताया- स्कार्पियो में सवार कर्णवीर हादसे से पहले अपने भाई विकास के साथ भतीजे का सिमनी स्थित निजी स्कूल में एडमिशन का फॉर्म लेने के लिए गया था। स्कूल से लौट कर विकास व भतीजे को घर छोड़ कुछ सामान लेने के लिए सिंघाना जाने निकला था।

गांव से करीब 500 मीटर दूर कार की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हुई। इसके बाद स्कॉर्पियो बेकाबू होकर मिनी बस में घुस गई। बाइक सवार चोबारा की ढाणी निवासी सुरेश यादव, बस ड्राइवर मानपुरा निवासी हनुमान सिंह, नारेड़ी निजामपुर निवासी साहिल उर्फ राहुल की मौत हो गई थी। स्कॉर्पियो में सवार कर्णवीर और रिंकू का भी निधन हो गया था। रिंकू का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को कर दिया गया था।

कर्णवीर 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। वह भारतीय सेना की सिग्नल रेजिमेंट में जबलपुर में हवलदार के पद पर कार्यरत था। कर्णवीर के पिता शीशराम भी भारतीय सेना में थे जो करीब 8 साल पहले हवलदार के पद रिटायर्ड हुए थे। कर्णवीर की शादी 2016 में कोटपूतली के बिंजाहेडा निवासी मीरा के साथ हुई थी। इनके चार साल की बेटी पबीना है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान सिग्नल कोर के सुबेदार राजीव, बुहाना एसडीएम हेमंत कुमार, थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव, नौरंग डांगी, विकास भालोठिया ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बजरंग पोसवाल, लालचंद, सुमेर सिंह, राकेश कुमार, प्रवीण कौशिक, पवन कुमार, गिरधारी लाल, कृष्ण ठेकेदार, सुखदेव सिंह, रोहिताश पोसवाल, अशोक कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।