[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के गांव की सरपंच ने न्यूयॉर्क में दी स्पीच:कहा- प्रतिभाओं को घर से निकालकर मैदान तक लाई; CM ने एक्स पर लिखा- प्रेरणा की मिसाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं के गांव की सरपंच ने न्यूयॉर्क में दी स्पीच:कहा- प्रतिभाओं को घर से निकालकर मैदान तक लाई; CM ने एक्स पर लिखा- प्रेरणा की मिसाल

CM भजनलाल ने एक्स पर झुंझुनूं सरपंच की तारीफ की:लिखा- न्यूयॉर्क में राजस्थान को गौरवान्वित किया, नारी शक्ति के लिए मिसाल

बुहाना : न्यूयॉर्क में विचार साझा कर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली झुंझुनूं जिले के लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव की सीएम भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तारीफ की है। सीएम ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर सरपंच नीरू यादव की फोटो शेयर करते हुए गौरवपूर्ण क्षण बताया और उन्हें प्रदेश की नारी शक्ति के लिए मिसाल बताया है।

CM भजनलाल ने एक्स पर झुंझुनूं सरपंच की तारीफ में पोस्ट की है। - Dainik Bhaskar
CM भजनलाल ने एक्स पर झुंझुनूं सरपंच की तारीफ में पोस्ट की है।

दरअसल, नीरू यादव ने CDP के वार्षिक सम्मेलन “CDP मीट-2024” में 3 मई को शामिल हुई और जनप्रतिनिधियों के ‘नेतृत्व अनुभव’ विषय पर अपने विचार रखे थे।

सीएम ने लिखा- आप प्रेरणा की मिसाल
उन्होंने पोस्ट में लिखा- गौरवमयी क्षण है। संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन (सीडीपी मीट-2024) में सहभागी बनकर और अपने विशिष्ट नवाचार साझा कर झुंझुनूं ज़िले के सूरजगढ़ विधानसभा के गांव लांबी अहीर की सरपंच व राजस्थान की बिटिया नीरू यादव (हॉकी वाली सरपंच) ने वैश्विक पटल पर संपूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह अविस्मरणीय उपलब्धि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किए अद्वितीय प्रयासों को रेखांकित करती है। इस सम्मेलन में आपकी सहभागिता व उत्कृष्ट विचार, प्रदेश की समस्त नारी शक्ति के लिए प्रेरणा की अप्रतिम मिसाल है।

दिलावर ने कहा- अद्वितीय उपलब्धि
शिक्षा मंत्री दिलावर ने ऐतिहासिक क्षण बताते हुए लिखा की अपने अनूठे नवाचारों को साझा कर झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव लांबी सहड़ की सरपंच और राजस्थान की बेटी नीरू यादव ने विश्व मंच पर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। यह अद्वितीय उपलब्धि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व प्रयासों को प्रकाशित करती है। इस सम्मेलन में आपकी सहभागिता और उल्लेखनीय विचार, प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए एक अनुकरणीय प्रेरणा का स्रोत है, ढेरों शुभकामनाएं।

सम्मेलन में पूछा- महिलाओं-बालिकाओं को कैसे सशक्त किया
सरपंच नीरू यादव का संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के वार्षिक कार्यक्रम जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) में विचार साझा करने के लिए चयन हुआ था। कार्यक्रम न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ था। जहां सरपंच नीरू यादव ने राजस्थानी पोशाक में पहुंचकर अपने विचार रखे। सम्मेलन में पूछा गया कि भारत में आप हॉकी सरपंच के नाम से पॉपुलर है। हॉकी के माध्यम से आपने महिलाओं और बालिकाओं को कैसे सशक्त किया। इसके जवाब की शुरुआत उन्होंने संस्कृत के श्लोक से की। इसके बाद खम्मा घणी कहकर सभी का अभिवादन किया।

प्रतिभाओं को घरों से निकालकर मैदान तक लाईं
उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नारी शक्ति अधिनियम पारित किया गया है। वहीं वे अपने गांव के घरों से प्रतिभाओं को हॉकी थमा रही है और उनकी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा- वे प्रतिभाओं को घरों से निकालकर खेल के मैदान पर लाई, ताकि वो खेल के क्षेत्र को अपना करियर बना सके और अपने आप को सशक्त कर सकें। सम्मेलन में उन्होंने पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए झुंझुनूं में किए गए नवाचारों पर अपने अनुभव साझा किए।

बता दें कि नीरू यादव तीन गावों की सरपंच हैं। वे मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली हैं। वे प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (सीजन-15) में भी नजर आईं थीं। हॉट सीट पर पहुंचने वाली वे शेखावाटी क्षेत्र की पहली महिला थीं। उन्होंने कार्यक्रम होस्ट अमिताभ बच्चन से गांव की लड़कियों और महिलाओं के विषय पर खुलकर बात की थी। साथ ही अपने गांव के विकास और वहां की जरूरतों को पूरा करने को लेकर चर्चा की थी।

Related Articles