[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पार्षद ने कुल्हाड़ी से किए कॉन्स्टेबल पर ताबड़तोड़ वार:साथियों के साथ घर में घुसकर परिवार को भी मारने की कोशिश, जमीन खुदाई से रोका था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पार्षद ने कुल्हाड़ी से किए कॉन्स्टेबल पर ताबड़तोड़ वार:साथियों के साथ घर में घुसकर परिवार को भी मारने की कोशिश, जमीन खुदाई से रोका था

पार्षद ने कुल्हाड़ी से किए कॉन्स्टेबल पर ताबड़तोड़ वार:साथियों के साथ घर में घुसकर परिवार को भी मारने की कोशिश, जमीन खुदाई से रोका था

किशनगढ़ (अजमेर) : जमीन विवाद को लेकर एक पार्षद ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। परिवार के लोग बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें पत्नी, भाई सहित 6 लोग घायल हो गए। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कुल्हाड़ी और लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं। मामला मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अजमेर के किशनगढ़ का है।

मदनगंज SHO घनश्याम सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल मदनगंज थाने में ही तैनात हैं और ढाणी राठौड़ान के पास रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर के पीछे स्कूल की जमीन है, जहां पर आज सुबह वार्ड 32 का पार्षद मनीष खंगारोत जेसीबी से स्कूल की जमीन पर नींव खुदवा रहा था।

हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पार्षद मनीष पीछा करते हुए घर में घुसा और हमला कर दिया।
हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पार्षद मनीष पीछा करते हुए घर में घुसा और हमला कर दिया।

रूपसिंह ने काम रुकवाया तो पार्षद कुल्हाड़ी लेकर अपने साथियों के साथ उसके घर आ गया। सभी लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से परिवार पर हमला कर दिया। रूपसिंह पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए गए। परिवार पर हमला करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कॉन्स्टेबल और उनके भाई बजरंग सिंह को किशनगढ़ के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहां से उन्हें अजमेर JLN हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

लहूलुहान कांस्टेबल रूपसिंह को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लहूलुहान कांस्टेबल रूपसिंह को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हमले में परिवार के 6 सदस्य घायल

पार्षद मनीष ने साथियों के साथ मिलकर कॉन्स्टेबल रूपसिंह और उनके परिवार के साथ मारपीट की। हमले में कॉन्स्टेबल उनकी पत्नी तेज कंवर, भाई बजरंग सिंह, आनंद कंवर, महेंद्र, सरोज कंवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

Related Articles