राजस्व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:तारानगर तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग
राजस्व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:तारानगर तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग

सरदार शहर : राजस्थान कानूनगो संघ व पटवार संघ ने सोमवार को तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर तारानगर तहसीलदार सोनू आर्य पर राजस्व कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए। ज्ञापन में तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की गई।
कर्मचारियों ने ज्ञापन में बताया कि इस मामले में 29 अप्रेल से धरना चल रहा है। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर कानूनगो संघ उपशाखा अध्यक्ष मनफूल सिंह सारण, पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष रामस्वरूप, गिरदावर दौलत राम, हिंगलाज दान जांगिड़, मनोजकुमार ओमप्रकाश, दिगपाल संगीता टेलानी, विकास जांगिड़, पटवारी हरिराम ऐचरा, विनोद भाम्भू, कालूराम और सुनीता जाट समेत अन्य लोग मौजूद थे।