[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

4 बच्चों समेत 6 लोगों पर कुत्ते ने किया हमला:2 को गंभीर हालत में किया जयपुर रेफर, बचाने गए व्यक्ति पर भी किया हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

4 बच्चों समेत 6 लोगों पर कुत्ते ने किया हमला:2 को गंभीर हालत में किया जयपुर रेफर, बचाने गए व्यक्ति पर भी किया हमला

कुत्ते के काटने से बच्चे बुरी तरफ घायल हो गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर बच्चों को छुड़ाने के लिए गए हरिराम सैनी (45) पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया।

नीमकाथाना : नीमकाथाना घर बाहर खेल रहे 4 बच्चों समेत 6 लोगों पर एक पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चों को बचाने गए एक व्यक्ति पर ही हमला कर दिया। किसी तरह से लोगों ने उस कुत्ते पर काबू पाया और फिर घायल बच्चों को नीमकाथाना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

अस्पताल लाए गए कुत्ते के हमले घायल बच्चे।

कुत्ते के हमले में मंशा (3), मयंक (7), मेवा (21) कुत्ते के हमले से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद प्रिया (10) और उसके भाई योगेश (12) को जयपुर रेफर कर दिया गया। ये घटना नीमकाथाना के वार्ड नंबर-5 में हुआ।

नीमकाथाना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बिलखता हुआ बच्चा।
नीमकाथाना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बिलखता हुआ बच्चा।

मौके पर मौजूद चश्मदीद सुरेश शर्मा ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शाम करीब 6 बजे एक कुत्ता भागता हुआ वार्ड में आया। गली में घर के बाहर बच्चे खेल रहे था। अचानक कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चे भागने की कोशिश करने लगे तो उसने एक के बाद दूसरे बच्चों पर हमला करना शुरू कर दिया।

बच्चों को कुत्ते द्वारा नोचता देख एक व्यक्ति हरिराम सैनी (45) ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इतने में मौके पर काफी संख्या में वार्डवासी इकट्ठा हो गए। इसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया।

बच्चे को बचाने गए हरिराम सैनी पर भी कुत्ते ने किया हमला
बच्चे को बचाने गए हरिराम सैनी पर भी कुत्ते ने किया हमला

कुत्ते के इस हमले के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने प्रशासन से इस कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है। वहीं इस घटना में घायल होने वाले के लिए सही इलाज और मुआवजे की मांग की।

Related Articles