मुख्य सड़क पर क्रेशर-गिट्टी व ईंट डालने से 15 दिन से बंद है रास्ता
मुख्य सड़क पर क्रेशर-गिट्टी व ईंट डालने से 15 दिन से बंद है रास्ता

सरदारशहर : सरदारशहर कच्चा बस स्टैंड स्थित न्यू मार्केट के दो मुख्य रास्तों पर पिछले 15 दिन से क्रेशर,गिट्टी और ईंट डाले जाने के कारण दोनों रास्तों पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। बार-बार निवेदन करने के बाद भी निर्माणकर्ता की मनमानी के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। इधर, नगर परिषद के अधिकारी भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। वाहन चालक खेतुलाल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से मुख्य रास्ता बंद पड़ा हुआ है, फिर भी नगरपरिषद द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रभावशाली लोगों की तरफ से बनाए जा रहे कांप्लेक्स के चलते हो रही परेशानी का कोई समाधान नहीं किया जा रहा। इस मौके पर राजेंद्र सिंह राठौड़, शिवराज, अशोक बेरड़, मुकेश कुमार, हरिराम, सुनील कुमार आदि लोगों ने रास्ते पर डाली गई निर्माण सामग्री के बारे में आपत्ति जताते हुए समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
नगरपरिषद की टीम को मौके पर भेजकर मुख्य रास्ते पर डाली गई क्रेशर, गिट्टी और ईंटों को हटाने के निर्देश दिए दिए गए। इसके बाद भी नहीं हटाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ~~~राजकरण चौधरी, सभापति नगर परिषद, सरदारशहर