[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान/चूरू : सरदारशहर विधासभा सीट पर पांच दिसम्बर को वोटिंग, आठ को परिणाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजनीतिराजस्थानराज्य

राजस्थान/चूरू : सरदारशहर विधासभा सीट पर पांच दिसम्बर को वोटिंग, आठ को परिणाम

दस नवम्बर को जारी होगी अधिसूचना, नामांकन प्रक्रिया भी हो जाएगी शुरू

राजस्थान/चूरू : चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत देश के 5 राज्यों में खाली पड़ी 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। चूरू जिले की सरदारशहर सीट के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी जबकि 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा। आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक उड़ीसा, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की 5 विधानसभा सीटों, जबकि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे।
राजस्थान में चूरू जिले की सरदार शहर सीट पूर्व विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद खाली हो गई थी। कांग्रेस के सिंबल पर जीतकर आए विधायक भंवर लाल शर्मा लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। इनका पिछले महीने 9 अक्टूबर को निधन हो गया था।
2018 के विधानसभा चुनाव में भंवरलाल 18816 वोटों से चुनाव जीते थे। उन्हें 95 हजार 282 वोट मिले थे जबकि उनसे हारने वाले बीजेपी उम्मीदवार अशोक पींचा को 78 हजार 466 वोट मिले थे। भवंरलाल शर्मा को 47 फीसदी और अशोक पींचा को 39 फीसदी वोट मिले थे।
कांग्रेस ने सुजानगढ़ सीट पर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद उनके बेटे मनोज मेघवाल, वल्लभगढ से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत, सहाड़ा से विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद उनकी पत्नी गायत्री त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया, तीनों जगह पार्टी उपचुनावों में जीती थी।
राजस्थान विधानसभा की नई बिल्डिंग बनने के बाद एक संयोग रहा है कि यहां कभी 200 विधायक एक साथ नहीं बैठे। भवंरलाल शर्मा के निधन के बाद अब विधानसभा में 199 विधायक रह गए हैं। मौजूदा 15वीं विधानसभा में चार साल में अब तक छह विधायकों का निधन हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *