[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान के ऐतिहासिक मन्दिरों का प्रतिबिम्ब है महेशकुमार शर्मा आजाद की पुस्तक राजस्थान के प्रसिद्ध मन्दिर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान के ऐतिहासिक मन्दिरों का प्रतिबिम्ब है महेशकुमार शर्मा आजाद की पुस्तक राजस्थान के प्रसिद्ध मन्दिर

राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर नामक पुस्तक युवा पीढ़ी के लिए है उपयोगी - गोविंदराम हरितवाल

पुस्तक समीक्षा : राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर नामक पुस्तक सनातन धर्म प्रेमी सज्जनों, शोधकर्ताओं तथा मंदिरों की प्राचीन धार्मिक मान्यताओं एवं ऐतिहासिक जानकारी को सहज कर रखने वालों के लिए बेहद उपयोगी पुस्तक है। पुस्तक में मंदिरों की प्राचीनता उनकी दिव्यता- भव्यता के साथ मंदिर निर्माण की शैली का भी बखूबी से चित्रण हुआ है। मंदिरों के दिए गए विवरण के साथ चित्रों से उनकी भव्यता स्पष्ट रूप से झलकती है। पुस्तक केवल मंदिरों के इतिवृत्त को ही इंगित नहीं करती है बल्कि उस काल विशेष की ऐतिहासिक जानकारी, उस समय की शासन व्यवस्थाओं के अग्रदूतों का भी विश्लेषण करती है । लेखक महेश कुमार शर्मा आजाद ने पुस्तक को बहु उपयोगी बनाने के लिए काफी जतन और मेहनत की है।

उन्होंने राजस्थान के 33 बड़े मंदिरों का उल्लेख पुस्तक में किया है। जिनका लगाव राजस्थान के हर प्रवासी नागरिकों से है। जिसके चलते वे लोग यहां इन मंदिरों में आते रहते हैं । इन मंदिरों की वजह से उनका अपनी जन्म भूमि के प्रति लगाव बना हुआ है। मेरी दृष्टि में यह मंदिर संबंधी पुस्तक आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक में मंदिरों की विशेषताओं, मान्यताओं के अलावा उस काल विशेष की जानकारी का भी सुंदर ढंग से सजीव चित्रण किया गया है। जिसके चलते पुस्तक की गरिमा बढ़ गई है । पुस्तक का प्रकाशन आर्ट पेपर पर रंगीन किया गया है। पुस्तक समीक्षा प्रकाशन (दिल्ली/ मुजफ्फरपुर) द्वारा प्रकाशित की गयी है । पुस्तक में आवरण पृष्ठ सहित बहत्तर पृष्ठ हैं ।

Related Articles