90 वर्षीय परमेश्वरी देवी की तीन माह से पेंशन बकाया
90 वर्षीय परमेश्वरी देवी की तीन माह से पेंशन बकाया

बिसाऊ : कस्बे की एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला की तीन माह से पेंशन बकाया है कस्बा निवासी एक 90 वर्षीय वृद्धा लकड़ी के सहारे हर महीने एक किलोमीटर पैदल चलकर बैंक में पेंशन लेने जाती है। वहां जाकर पता चलता है कि उसकी पेंशन तो आई ही नहीं है, ऐसे में उसे काफी निराशा होती है। दरअसल वह महिला है बिसाऊ के वार्ड 11 मीणों के मोहल्ले में रहने वाली परमेश्वरी देवी। उन्होंने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से हर माह वृद्धावस्था पेंशन मिलती है जो तीन महीने से नहीं आ रही है। नगरपालिका ईओ द्वारका प्रसाद का कहना है कि सत्यापन के अभाव में इनकी पेंशन रुक सकती है इन्हें अपना भौतिक सत्यापन करवाना होगा। कस्बे में ऐसे कई वृद्धजन हैं जिनकी पेंशन भौतिक सत्यापन के अभाव में रुकी हुई है।