शहीद विजेंद्र सिंह दूत की दसवी पुण्य तिथि मनाई गई
शहीद विजेंद्र सिंह दूत की दसवी पुण्य तिथि मनाई गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : हर वर्ष की भाती अमर शहीद विजेंद्र सिंह दूत की दशम पुण्य तिथि 2 मई 2024 को शहीद स्मारक दूतों की ढाणी, चेलासी पर मनाई गई जिसमे अमीचंद दूत, रामधन दूत, सत्यवान दूत, रामनिवास राहड़, ओम पंडित, दिनेश लांबा, संदीप बगडिया, आशीष लांबा, प्रवीण फाडन, संजय आदि गणमान्य नागरिको द्धारा अमर शहीद विजेंद दूत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुण्य तिथि के उपलक्ष में शहीद परिवार द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए सरकारी संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थनों पर परिडो/दानाघर लगाये गये। हवन और सुन्दरकांड का पाठ का आयोजन किया गया।