अब नहीं भरेगा गंदा पानी, आवागमन में होगी सुविधा : बुहाना में वार्ड नं 12 में डाली गई ग्रेवल सड़क
अब नहीं भरेगा गंदा पानी, आवागमन में होगी सुविधा : बुहाना में वार्ड नं 12 में डाली गई ग्रेवल सड़क

बुहाना : जिला कलक्टर के निर्देशों के बाद बुहाना उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने बुहाना के वार्ड नं 12 में प्रमुख रास्ते पर पानी भरने से आवागमन के बाधित होने को गंभीरता से लेते हुए बुहाना विकास अधिकारी को मार्ग ठीक करवाने व ग्रेवल सड़क डलवाने के निर्देश प्रदान किए गए थे। जिसकी पालना में गुरुवार को विकास अधिकारी की देखरेख में ग्रेवल सड़क डाली गई। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए बताया कि इससे यहां गंदा पानी एकत्रित नहीं होगा एवं आवागमन में सुविधा रहेगी।