बिजली लाइन को चैक करने गए इंचार्ज से मारपीट:लो वॉल्टेज की शिकायत पर जांच करने गए थे, मामला दर्ज
बिजली लाइन को चैक करने गए इंचार्ज से मारपीट:लो वॉल्टेज की शिकायत पर जांच करने गए थे, मामला दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना बिजली लाइन में वोल्टेज की समस्या को दुरस्त करने के लिए गए टेक्नीशियन फीडर इंचार्ज के साथ मारपीट का मामले सामने आया है। पीड़ित ने शहर के कोतवाली थाने में मारपीट और राजकार्य मे बाधा का मामला दर्ज करवाया है।
एवीवीएनएल नीमकाथाना में एईएन रामवतार शर्मा फीडर इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने रिपोर्ट देकर बताया कि वे कार्यालय के आदेश से ठेकेदार के साथ लो वोल्टेज की समस्या समाधान के लिए शहर के आदर्श काॅलोनी वार्ड-10 में गए। जहां लाइन का कार्य किया जा रहा था। एईएन ने बताया कि लाइन को दुरस्त करने के दौरान वहां आए रतनलाल सैनी ने मारपीट की।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले के आधार पर एसआई सुरेश सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।