शोर मचाने पर युवकों को लाठी और बेल्ट से पीटा:दो गाड़ियों में भरकर आए आरोपी, बचाने वाले भी हुए शिकार
शोर मचाने पर युवकों को लाठी और बेल्ट से पीटा:दो गाड़ियों में भरकर आए आरोपी, बचाने वाले भी हुए शिकार

चुरू : मजदूरी कर बाइक पर घर लौट रहे तीन युवकों कुछ लोगों ने लाठी और बेल्ट से मारपीट कर दी। मारपीट में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जानकारी में सामने आया कि गायत्री नगर वार्ड दो निवासी आदित्य वाल्मिकी, समीर, छोटू मंगलवार रात किसी के रिटायरमेंट समारोह में बर्तन मांजकर बाइक पर घर लौट रहे थे। इस दौरान गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज के पास तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी कुछ युवकों ने आकर उन्हें शोर मचाने से मना किया। लेकिन वो नहीं माने और युवक से कहा की हम अपनी बात कर रहे हैं। इस पर युवक वहां से चला गया। इसके कुछ समय बाद दो गाड़ियों में सवार होकर आए कुछ युवकों ने लाठी व बेल्ट से तीनों के साथ मारपीट की।
शोर मचाने पर कविता, मांगीलाल व बनवारी उन्हें छुड़ाने के लिए आए, तो मारपीट करने वाले युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में घायल पांच लोगों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। फिलहाल सभी घायल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की ओर से सदर थाना में इसका परिवाद दिया गया है।