दोस्त के साथ रील बनाते चली पिस्टल, युवक की मौत:सीने में जाकर लगी गोली, कुछ दिन पहले ही आया था कोटा
दोस्त के साथ रील बनाते चली पिस्टल, युवक की मौत:सीने में जाकर लगी गोली, कुछ दिन पहले ही आया था कोटा

कोटा : दोस्त के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय एक युवक के गोली लग गई। युवक के हाथ से पिस्टल चलने से गोली सीने में जाकर लगी। घटना कोटा में केशवपुरा इलाके में बुधवार शाम की है
युवक यशवंत (22) मनोहरथाना का रहने वाला था। कुछ दिन पहले ही कोटा आया था और केशवपुरा इलाके में रह रहा था। अपने दोस्त के साथ रील बना रहा था। उसक हाथ में पिस्टल थी। पिस्टल अचानक चलने से गोली उसके सीने में लगी। आस-पास के लोग न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
