झालरापाटन (झालावाड़) : दलित दूल्हे की बिंदौरी पर पुलिस के सामने कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव से डीजे की पिकअप के कांच टूट गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामला झालावाड़ के झालरापाटन के बोरदा गांव का सोमवार रात 11 बजे का है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना के बाद बिंदौरी को रोक दिया गया था। मंगलवार दोपहर 150 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दूल्हे ने हाथ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर बिंदौरी निकाली। दूल्हा राम लखन (23) झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय है।
सोमवार को मांगी थी पुलिस सुरक्षा
झालावाड़ DSP हर्ष सिंह खरेडा ने बताया कि राम लखन के परिवार को अंदेशा था कि बिंदौरी में अनहोनी हो सकती है। ऐसे में सोमवार को परिवार ने सदर थाना पहुंचकर सुरक्षा मांगी और शाम को बिंदौरी के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसी बीच रात में जैसे ही बिंदौरी गांव के गुर्जर मोहल्ले से निकली तो वहां छिपकर बैठे बकानी के गांव नागौर निवासी बलवंत गुर्जर (27), सदर थाना क्षेत्र के गांव बोरदा निवासी गोवर्धन गुर्जर (36) और लक्ष्मी नारायण गुर्जर (65) ने पथराव शुरू कर दिया। एक बार के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके से ही तीनों को हिरासत में लिया।
मंगलवार दोपहर को फिर से निकाली बिंदौरी
झालावाड़ DSP ने बताया कि दूल्हे राम लखन ने मंगलवार दोपहर को फिर से बिंदौरी निकालने की मांग की थी। गांव में चार थानों के करीब 150 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दोपहर 2 बजे बिंदौरी निकाली गई। गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। वहीं इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि गांव में मेघवाल और गुर्जर समाज के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है।
घाटोली जाएगी बारात
कालू लाल के 5 बेटों में दूल्हा राम लखन (23) सबसे छोटा है। राम लखन जॉब के साथ एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहा है। पिता कालू लाल और बड़ा भाई रणजीत मजदूरी करते हैं। तीन बड़ी बहन हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। राम लखन की शादी झालावाड़ के ही घाटोली थाना क्षेत्र के बोरबंध गांव की रहने वाली भारती से आज होगी।