सीकर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की किल्लत:मोहल्लेवासी बोले-2 बाल्टी पानी भी नहीं आ रहा, टैंकर मंगवाने पड़ रहे
सीकर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की किल्लत:मोहल्लेवासी बोले-2 बाल्टी पानी भी नहीं आ रहा, टैंकर मंगवाने पड़ रहे

सीकर : गर्मी बढ़ने के साथ ही सीकर में पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है। आज इस समस्या को लेकर सीकर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके के वासियों ने कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को को भी समस्या से अवगत करवाया और नियमित पानी सप्लाई की मांग की है।
स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मियों के सीजन में हमेशा हाउसिंग बोर्ड इलाके में पानी की किल्लत रहती है क्योंकि इलाका अन्य इलाकों की बजाय ऊंचाई पर है। लेकिन इस बार गर्मी शुरू भी नहीं हुई, किंतु अभी से हालात यह है कि कई घरों में तो जलदाय विभाग की सप्लाई से दो बाल्टी पानी भी नहीं आता है।
लोगों को टैंकर भी मंगवाने पड़ रहे हैं। इस बारे में जब जनप्रतिनिधियों को कहते हैं तो वह भी बात को टालते रहते हैं। समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया। आज कलेक्टर से मिलकर मांग की गई है कि समय पर और पर्याप्त पानी सप्लाई किया जाए।