पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ी महिलाएं:रतनगढ़ के वार्ड 23-24 में पेयजल की किल्लत, तहसीलदार और एईएन ने की समझाइश
पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ी महिलाएं:रतनगढ़ के वार्ड 23-24 में पेयजल की किल्लत, तहसीलदार और एईएन ने की समझाइश

चूरू : जिले की रतनगढ़ तहसील के वार्ड 23 और 24 में करीब दो सप्ताह से पेयजल समस्या बन हुई है। दोनों वार्ड में पेयजल सप्लाई नहीं होने से वार्ड के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में पेयजल की किल्लत से जूझ रही महिलाओं का सोमवार को सब्र टूट गया। परेशान और आक्रोशित महिलाओं ने पेयजल की टंकी पर चढ़कर अपना विरोध जताया। यह मामला रतनगढ़ के चांदगोठिया कुएं का है।
चांदगोठिया कुएं से रतनगढ़ के वार्ड 23 और 24 सहित कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति होती है, लेकिन वार्ड 23 और 24 के सैंकड़ों घरों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति लंबे समय से नहीं हो रही है। यह समस्या पिछले दो सप्ताह से बनी हुई है। इस बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को काफी बार अवगत करवा दिया। मगर विभागीय अधिकारी समस्या के समाधान के बारे में कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। बार बार अवगत करवाने के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महिलाएं और वार्ड पार्षद लालचंद प्रजापत पानी की टंकी पर चढ़ गए।
महिलाओं के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर तहसीलदार, जलदाय विभाग के एईएन विजय कुमार मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने टंकी पर चढ़ी महिलाओं से समझाइश की। जिस पर करीब तीन घंटे बाद महिलाएं टंकी से नीचे उतरी। मौके पर पहुंचे एईएन ने बंद पड़े एक ट्यूब वैल को तुरन्त चालू करवा दिया। वहीं, दूसरे को एक सप्ताह में चालू करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा पेयजल सम्बंधी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।