उदयपुरवाटी के कोट बांध में डूबा युवक, मौत:रात एक बजे मिला शव, मोबाइल की दुकान चलाता था
उदयपुरवाटी के कोट बांध में डूबा युवक, मौत:रात एक बजे मिला शव, मोबाइल की दुकान चलाता था

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में शाकंभरी के रास्ते में स्थित कोट बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।जानकारी के अनुसार कोट बांध मे रविवार रात करीब 1 बजे एक युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को उदयपुरवाटी सीएससी स्थिति मोर्चरी में रखवाया।
मृतक की पहचान बसावा निवासी विजय कल्याण (40) वर्ष पुत्र बनवारी लाल के रूप में हुई। मृतक के भाई राजेश ने पुलिस को बताया कि मृतक विजय कल्याण उदयपुरवाटी में परिवार सहित रहता था और उसने मोबाइल की दुकान कर रखी थी। उसकी मौत के कारण का पता नहीं चला है। उसके भाई राजेश में पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सुपुर्द कर दिया।