सोलर एनर्जी की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सिमरन ने जीता गोल्ड मेडल
सोलर एनर्जी की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सिमरन ने जीता गोल्ड मेडल

झुंझुनूं : अमेरिका के डेनवर स्थित नेशनल रिनोवेबल एनर्जी लेबोरेट्री यूएसए में 19 से 21 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें आईआईटी मुंबई की टीम शुन्य ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस टीम में हंसासर निवासी सिमरन पुत्री सुभाष चौधरी के साथ प्रभात शर्मा, अली खान, वरुण फाडके व जेनब कागजी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कई देशों को विद्यार्थी शामिल हुए थे।
जिनमें आईआईटी मुंबई की टीम विजेता रही। सिमरन ने बताया कि अमेरिकी ऊर्जा विभाग सोलर डेकाथलॉन प्रतियोगिता है। इसमें छात्रों को उच्च डिजाइन और निर्माण करने की चुनौती देती हैं। प्रदर्शन, कम कार्बन वाली इमारतें जो जलवायु परिवर्तन को कम करती हैं और अधिक सामर्थ्य, लचीलापन और ऊर्जा दक्षता के माध्यम से हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार करती हैं। इसमें नवाचार के साथ वास्तुशिल्प और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का सर्वोत्तम मिश्रण करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है।