[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जींद में पत्नी की मौत, पति-पोती की हालत गंभीर:शादी से लौटते समय ट्रक से टकराई कार; पंचकूला से झुंझुनूं जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

जींद में पत्नी की मौत, पति-पोती की हालत गंभीर:शादी से लौटते समय ट्रक से टकराई कार; पंचकूला से झुंझुनूं जा रहे थे

जींद में पत्नी की मौत, पति-पोती की हालत गंभीर:शादी से लौटते समय ट्रक से टकराई कार; पंचकूला से झुंझुनूं जा रहे थे

जींद : हरियाणा के जींद से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 152-डी भैरोखेड़ा गांव के पास कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हाे गई, जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए। महिला के शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। दो घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनूं निवासी नंदलाल का परिवार पंचकूला से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। गांव भैरोखेड़ा के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेक लगा दिए। इससे उनकी कार ट्रक के पीछे टकरा गई। कार में सवार नंदलाल, उसकी पत्नी रुक्मिणी, उसकी पोती नेहा तथा पलक गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने चारों को जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने रुक्मिणी को मृत घोषित कर दिया। जबकि नंदलाल तथा पलक की गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने कार के चालक सुनील की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles