ओवरलोड वाहनों को किया जप्त
ओवरलोड वाहनों को किया जप्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में राजकीय उप जिला अजीत अस्पताल के सामने व निजामपुर मोड़ पर नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान पपुरना की तरफ से दो ट्रेलर नम्बर आरजे 32 जीसी 5313 व आरजे 32 जीसी 3716 के चालक रमेश व रिंकु कुमार उक्त ट्रेलर में डस्ट भरकर तेज गति, गफलत लापरवाही पूर्वक चलाकर मानव जीवन को संकट में डालने के कारण वाहन आरजे 32 जीसी 5313 व आरजे 32 जीसी 3716 को जप्त किया गया व चालक रमेश व रिंकु कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ अनुसंधान जारी है।