डीपीएस में विश्व पुस्तक और अंग्रेजी भाषा दिवस मनाया
डीपीएस में विश्व पुस्तक और अंग्रेजी भाषा दिवस मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद में विश्व पुस्तक दिवस व अंग्रेजी भाषा दिवस मनाया गया। अध्यापिका शर्मिला व अंकिता के निर्देशन में प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने पुस्तकों के महत्व पर तथा अध्यापिका राजकुमारी शर्मा व बबीता शर्मा के निर्देशन में माध्यमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने “इन्टरव्यू’ विषय पर लघु नाटिकाओं का मंचन किया।
प्राचार्य जीप्रकाश ने कहा कि पुस्तकें अतीत का ज्ञान कराती हैं। पुस्तकों में अनंत जीवन शक्ति छिपी रहती है। इसलिए हमें अच्छी पुस्तकों को पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए। संस्था सचिव बीएल रणवा ने कहा कि मानव के व्यक्तित्व के विकास के लिये अध्ययन से श्रेष्ठ विकल्प कोई नहीं है। इसलिए पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। इस मौके पर विद्यालय समिति के सदस्य राहुल रणवा, उपप्रधानाचार्य धनंजय लाल, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर आदि मौजूद थे।