राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखकर पीएम मोदी घबरा गए हैं
राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखकर पीएम मोदी घबरा गए हैं

राहुल गांधी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी 10 साल से कह रहे थे कि वे ओबीसी हैं। लेकिन, जैसे ही मैंने जातिगत जनगणना की बात की, वे कहते हैं हिंदुस्तान में सिर्फ 2 ही जाति हैं, अमीर और गरीब।
इसका मतलब मीडिया के मुताबिक- मनरेगा नॉन सीरियस था, भूमि अधिग्रण बिल नॉन सीरियस था,भट्टा परसौल नॉन सीरियस था, नियामगिरी नॉन सीरियस था।