खाली प्लॉट में बिजली पोल गाड़ देने का ग्रामीणों ने किया विरोध
घर बनाने का सपना देख रहे एससी-एसटी समाज के लोगों पर यह कैसा प्रहार, 2 दिन में गलत दिशा में लगे विधुत पोल नहीं हटे तो होगा बड़ा आन्दोलन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : मोरिंडा पावर हाउस से किशोरपुरा गांव को 11केवी से जोड़ने के फीडर सुधार कार्य में अब नया मोड़ आ गया है। मोरिंडा सड़क के किनारे बसे दलित समाज के लोगों का आरोप है कि मना करने के बावजूद विद्युत निगम के कर्मचारियों ने उनके आवास बनाने की जगहों पर पोल गाड़ दिए। आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि गांव को 11केवी लाइन से जोड़ने की हमारी पुरानी मांग को विद्युत निगम पूरी करने जा रहा है।
लेकिन एससी एसटी समाज के लोग जिस जमीन पर अपना घर बनाना चाहते थे, वहां पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने जबरन खंबे गाड़ दिए। कई काश्तकारों की जमीन खराब कर दी गई। 11 हजार की लाइन कई घरों के सामने से भी गुजरेगी।
लोगों के विरोध जताने पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता मुकेश जाखड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि गलत तरीके से लाइन नहीं डाली जाएगी। गलत लगाए गए खंभों को भी हटा दिया जाएगा। 11केवी लाइन के खतरे को भांपते हुए इस पर सुरक्षा जाल भी लगाने की बात भी कही। ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।