काव्य पुस्तक बहुरंगी दोहावली का राज्यपाल के हाथो लोकार्पण

खेतड़ी : राजभवन जयपुर में महामहिम राज्यपाल महोदय कलराज मिश्र ने हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 23 अप्रैल को डाॅ.भरत मिश्र प्राची की नव प्रकाशित 20वीं काव्य पुस्तक बहुरंगी दोहावली का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डाॅ भरत मिश्र प्राची ने पूर्व प्रकाशित चर्चित पुस्तकों का एक सेट सादर भेंट भी राज्यपाल महोदय को किया।