हनुमान जन्मोत्सव पर बी.एड. छात्राध्यापिकाओं द्वारा सजा दरबार
हनुमान जन्मोत्सव पर बी.एड. छात्राध्यापिकाओं द्वारा सजा दरबार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : एस.एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज में छात्राध्यापिकाओं द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर दरबार सजाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उप प्राचार्य डॉ. संतोष पिलानियां व साथी व्याख्याताओं द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित व गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाकर की गई। जन्मोत्सव कार्यक्रम के द्वौरान छात्राध्यापिका अनुजा सैनी ने हनुमानजी का रूप लिया तथा पुनम चावला राम के रोल में व सपना रॉयल सीता जी के रोल में नजर आयी इनके साथ ही राम के भाई लक्ष्मण, भरत व शत्रुध्न के रोल में निकीता, स्नेहलता व रेखा की भूमिका रही। उपप्रचार्य ने छात्राध्यापिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युग में हमें भगवान श्रीराम हनुमानजी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है जिसके लिए आपको धैर्य, साहस, बल, चरित्रवान तथा स्वामी भक्त हनुमान व भगवान श्रीराम जैसे गुणो को जीवन में अपनाना पड़ेगा।
इस अवसर पर सहायक आचार्य जगदीश प्रसाद सैनी, डॉ. माया सांखला, पूजा सैनी, संदीप सैनी ने भी छात्राध्यापिकाओं को इस तरह के आयोजन के लिए प्रेरित किया।