सरदारशहर में अवैध हथियार बरामद:वारदात की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार, पिस्ट जब्त
सरदारशहर में अवैध हथियार बरामद:वारदात की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार, पिस्ट जब्त

सरदारशहर : सोमवार को सरदारशहर में कही वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चूरू के रामपुरा गांव के संजयसिंह (30) पुत्र उमगसिंह राजपुत को पुलिस ने चूरू रोड़ के आजाद नगर से गिरफ्तार किया। शाम को 6.30 बजे थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर चूरू रोड स्थित आजादनगर पहुंचे तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास किया। पुलिस ने उक्त शख्स को पड़कर उक्त शख्स की तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल मिला। जिस पर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपी संजयसिंह राजपुत को गिरफ्तार कर लिया है। प्रथम दृस्टि से युवक कोई शहर में बड़ी वारदात करने के फिराक में था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से अब पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने बताया है कि उसने हिस्ट्रीशीटर मीटू उर्फ मीठिया से यह पिस्टल लिया था। इस कार्रवाही में कांस्टेबल नंदलाल डूडी, सत्य प्रकाश मीणा,करणचंद्र की विशेष भूमिका रही।