[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परीक्षा के पेपरों की सुरक्षा में लापरवाही:रात 8 बजे जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, 2 संस्था प्रधानों को दिया नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

परीक्षा के पेपरों की सुरक्षा में लापरवाही:रात 8 बजे जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, 2 संस्था प्रधानों को दिया नोटिस

परीक्षा के पेपरों की सुरक्षा में लापरवाही:रात 8 बजे जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, 2 संस्था प्रधानों को दिया नोटिस

नीमकाथाना : 22 अप्रैल से शुरू हुई कक्षा 9 और 11 की परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए 2-2 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन सुरक्षा में लापरवाही बरती गई। जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी के साथ संजय शर्मा ने रात 7 से 8 बजे तक कई सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्मिक उपस्थित नही मिले।

जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि कक्षा 9 व 11 परीक्षाओं के प्रश्न पत्र संबंधित स्कूल में रखें गए हैं। जिनकी रात को सुरक्षा के लिए 2-2 कार्मिकों हर दिन नियुक्त कर रखा है। संबंधित संस्था प्रधानों को पूर्व पत्र और वाट्सऐप के द्वारा भी निर्देशित किया जा चुका है कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की खामी नजर नहीं आनी चाहिए। जिसको लेकर सोमवार रात को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गावड़ी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गणेश्वर राउमावि चोखवास और आगरी विद्यालयों औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गावड़ी में दोनों कार्मिक मौजूद मिले। वही गणेश्वर, आगरी, चोखावास की विद्यालय में कोई भी कार्मिक प्रश्न पत्र सुरक्षा रात की ड्यूटी में नहीं मिला।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सीबीईओ नीमकाथाना को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संबंधित संस्था प्रधानों को कारण बताओं नोटिस जारी कर प्रश्न पत्र सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए कार्मिकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles