डोटासरा बोले- इस बार सीपी की पीपी बजानी है:दम होता तो सीएम बनते; भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार- पद के झगड़े केवल कांग्रेस में
डोटासरा बोले- इस बार सीपी की पीपी बजानी है:दम होता तो सीएम बनते; भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार- पद के झगड़े केवल कांग्रेस में

उदयपुर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी में अगर दम होता तो मुख्यमंत्री उन्हें बनाया जाता, भजनलाल शर्मा को नहीं। लेकिन, सीपी जोशी में कोई दम नहीं है। इसलिए न तो उन्हें मंत्री की जगह मिली और न ही मुख्यमंत्री की। कैबिनेट में भी उनको जगह नहीं दी गई। उन्होंने कहा- 26 अप्रैल को चुनाव में इतनी मेहनत करनी है कि सीपी जी की पीपी बजानी है। मोरिया बुला दो। डोटासरा ने यह बात निंबाहेड़ा में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
इस पर पलटवार करते हुए सीपी जोशी ने सोमवार को वल्लभनगर (उदयपुर) में कहा- भाजपा में कार्यकर्ता ही सब कुछ हैं। ये सब झगड़े कांग्रेस में होते हैं कि किसे क्या पद दे दिया।

जांच करवा लो, जो पेपर चोर हैं उनको पकड़ लो
चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में निंबाहेड़ा में सभा में डोटासरा ने कहा था- लक्ष्मणगढ़ में आकर पेपर चोर-पेपर चोर के नाम से चिल्ला रहे हैं। मेरा यह कहना है कि जांच करवा लो और जो पेपर चोर हैं, उनको पकड़ लो। लेकिन, चुनाव के लिए इस तरह की गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

कोई भी जिम्मेदारी छोटी या बड़ी नहीं
उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के बंबोरा गांव में सभा के बाद सीपी जोशी ने डोटासरा के बयान पर मीडिया से कहा- इसका जवाब तो चार जून को जनता देगी। भाजपा में कार्यकर्ता सबसे बड़ा होता है। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व दिया, यह मेरे लिए अपने आप में गर्व की बात है।
उन्होंने कहा- कोई भी दायित्व छोटा हो या बड़ा, हम लोगों को जो भी जिम्मेदारी मिलती है। उसका ईमानदारी से निर्वहन करते हैं। ये कांग्रेस में होता होगा कि ये बना दिया, वो बना दिया, उसको क्यों बना दिया और इनको क्यों बना दिया। ये झगड़ा भाजपा में नहीं है।
कांग्रेस पकड़-पकड़ कर टिकट दे रही, कोई नहीं ले रहा
गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर निर्विरोध भाजपा की जीत पर सीपी जोशी ने कहा- कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी खुद ही असुरिक्षत मानकर अमेठी से वायनाड भाग जाएं। राजस्थान में पकड़-पकड़ कर टिकट देना पड़े और उसके बाद भी लेने से मना कर दें, कांग्रेस की ये हालत सबके सामने है।