[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बजरंगी भाईजान देखकर पाक में घुसने जा रहा युवक पकड़ाया:हज करने जाना चाहता था हैदराबाद का मजीद, कहा-जवानों से रिक्वेस्ट करता और चला जाता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जैसलमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बजरंगी भाईजान देखकर पाक में घुसने जा रहा युवक पकड़ाया:हज करने जाना चाहता था हैदराबाद का मजीद, कहा-जवानों से रिक्वेस्ट करता और चला जाता

बजरंगी भाईजान देखकर पाक में घुसने जा रहा युवक पकड़ाया:हज करने जाना चाहता था हैदराबाद का मजीद, कहा-जवानों से रिक्वेस्ट करता और चला जाता

जैसलमेर : जैसलमेर से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान के रास्ते हज करने जा रहे हैदराबाद के एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक ने बताया कि वह सरहद पर BSF के जवानों से रिक्वेस्ट करता और सीमा पार चला जाता। यह आइडिया उसको बजरंगी भाईजान फिल्म देखकर आया।

शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि युवक सैयद मजीद पुत्र सैयद जहांगीर, निवासी किंग कोठी हैदराबाद को जैसलमेर शहर से 10 किमी दूर मूल सागर गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। जांच करने पर उसके पास से पासपोर्ट और आधार कार्ड मिला है, लेकिन वीजा नहीं था। मजीद के पास से कुछ भी संदिग्ध सामान या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।

हैदराबाद का सैयद मजीद बॉर्डर पार कर हज करने जा रहा था।
हैदराबाद का सैयद मजीद बॉर्डर पार कर हज करने जा रहा था।

मजीद ने बताया कि वो हज करने के लिए पैदल सरहद पार कर पाकिस्तान के रास्ते से जाना चाहता था। उसके पास वीजा नहीं था। उसने यूट्यूब से ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म देखकर बॉर्डर पर परमिशन लेकर हज पैदल जाने का विचार किया था। मजीद आगे कोई अपराध नहीं करे, इसलिए धारा-151 में पुलिस ने उसे पकड़ा। इसके बाद सोमवार को उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे छोड़ दिया गया। कोर्ट ने उसे घर भेजने के आदेश दिए। अब पुलिस उसे हैदराबाद स्थित घर भेजने की तैयारी कर रही है।

ट्रेन से जयपुर, फिर जैसलमेर आया
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि मजीद यूट्यूब देखकर पैदल हज जाना चाहता था। उसे पाकिस्तान के रास्ते हज करने का रास्ता सूझा। वो 16 अप्रैल को हैदराबाद से रवाना हुआ। ट्रेन से जयपुर और फिर जयपुर से जैसलमेर पहुंचा।

संदिग्ध लगने पर लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा
जैसलमेर आकर रविवार 21 अप्रैल को रेलवे स्टेशन पर ही सोया और वहीं से पैदल बॉर्डर की तरफ जाने लगा। हालांकि उसके पास वीजा नहीं था। शहर से करीब 10 किमी दूर उसे पैदल जाता देख लोगों ने उसे रोक कर पूछा तो उसने बताया कि वो बॉर्डर पार कर हज करने जा रहा है। ऐसे में संदिग्ध लगने पर लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया।

Related Articles