हनुमान महोत्सव के उपलक्ष में मुनि आश्रम बालाजी मंदिर में महाआरती व प्रसादी 23 अप्रैल को
हनुमान महोत्सव के उपलक्ष में मुनि आश्रम बालाजी मंदिर में महाआरती व प्रसादी 23 अप्रैल को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आत्मानंद मूनी की असीम कृपा से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 23 अप्रैल को झुंझुनूं के मुनि आश्रम स्थित बालाजी मंदिर में महाआरती और प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। महाआरती शाम 7:30 बजे तथा प्रसादी 8:00 बजे से होगी कार्यक्रम की देखरेख प्रमुख समाज सेवीयो के सानिध्य में रहेगी प्रदीप पाटोदिया, ओमप्रकाशआबुसरीया, रामचंद्र मोदी प्रकाश शर्मा चण्डीं प्रसाद टीबडां आदि।