[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुचेरा में बवाल पर दोनों ओर से मामले दर्ज:मतदान के दौरान हुई मारपीट पर RLP ने 2 और रिछपाल मिर्धा ने 1 मुकदमा दर्ज कराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

कुचेरा में बवाल पर दोनों ओर से मामले दर्ज:मतदान के दौरान हुई मारपीट पर RLP ने 2 और रिछपाल मिर्धा ने 1 मुकदमा दर्ज कराया

कुचेरा में बवाल पर दोनों ओर से मामले दर्ज:मतदान के दौरान हुई मारपीट पर RLP ने 2 और रिछपाल मिर्धा ने 1 मुकदमा दर्ज कराया

नागौर : नागौर के कुचेरा कस्बे में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान शुक्रवार को हुई मारपीट हो गई। इस मामले में इंडिया गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल मतदान समाप्ति के बाद कुचेरा पहुंचे। हनुमान बेनीवाल के साथ में खींवसर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता पूर्व विधायक इंदिरा बावरी सहित राजेंद्र डूकिया, रामप्रकाश डूकिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

हनुमान बेनीवाल और नागौर एएसपी सुमित कुमार के बीच इस दौरान वार्ता हुई। राजेंद्र डूकिया के ड्राइवर द्वारा रिछपाल सिंह मिर्धा, भूराराम मिर्धा, तेजपाल मिर्धा, कैलाश, विकास, कमलेश सहित अन्य पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

नागौर में बूथ संख्या 210 पर तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट हो गई थी। हमले में मिर्धा का सिर फूट गया था।
नागौर में बूथ संख्या 210 पर तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट हो गई थी। हमले में मिर्धा का सिर फूट गया था।

वहीं, बूथ संख्या 210 पर कांग्रेस और आरएलपी गठबंधन के एजेंट के साथ में धक्का-मुक्की करके मोबाइल चोरी करने का भी मामला दर्ज करवाया है। नागौर एएसपी सुमित कुमार ने बताया कि राजेंद्र डूकिया को शांति भंग में गिरफ्तार नहीं करने का आश्वासन दिया गया। जिस पर बेनीवाल ने धरना खत्म करने की घोषणा की है। नागौर एएसपी सुमित कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं और इसकी जांच करेंगे। साथ ही रिछपाल सिंह मिर्धा की तरफ से भी आरएलपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

घटना के बाद हनुमान बेनीवाल पहुंचे और धरना दे दिया।
घटना के बाद हनुमान बेनीवाल पहुंचे और धरना दे दिया।

गौरतलब है कि कुचेरा कस्बे में मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित वे सहायक रिटर्निंग अधिकारी से जानकारी ली थी। इस बीच तेजपाल मिर्धा के साथ कुछ लोगों ने धक्का मुक्की की। जिससे मिर्धा चोटिल हो गए थे। वहीं, उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे डेगाना पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने कुचेरा थानाधिकारी मुकेश सहित पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की तो माहौल गरमा गया था।

Related Articles