सीकर में मतदान के बाद रिलेक्स मूड में प्रत्याशी:अमराराम ने परिजनों से मुलाकात की, सुमेधानंद ने किया पूजा-पाठ; अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए
सीकर में मतदान के बाद रिलेक्स मूड में प्रत्याशी:अमराराम ने परिजनों से मुलाकात की, सुमेधानंद ने किया पूजा-पाठ; अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए
सीकर : सीकर लोकसभा सीट पर मतदान होने के बाद शनिवार को भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी रिलैक्स मूड में नजर आए। जहां भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने रोजाना की तरह पूजा पाठ किए। वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम अपने परिवार के साथ खेत पर गए। इसके बाद घर जाकर परिवार के लोगों से बातचीत की।
भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि चुनाव से फ्री होने के बाद आज रोजाना की तरह सुबह पूजा-पाठ किया। इसके बाद एस के कॉलेज में रिकॉर्ड से संबंधित मीटिंग अटेंड की। इसके बाद अब कार्यालय आया हूं। आज पार्टी से जुड़े लोगों से चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे। आज दिनभर सीकर शहर ही रहूंगा। चुनाव के परिणाम पर बोलते हुए सरस्वती ने कहा कि सीकर में वोटिंग कम होने का कारण श्रीमाधोपुर और खंडेला क्षेत्र में कांग्रेस का वोट नहीं आना, वहां ज्यादा वोट भाजपा के ही पड़े हैं। भाजपा निश्चित ही यह चुनाव जीतेगी।
इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी अमराराम ने कहा कि आज परिवार के लोगों के साथ खेत पर जाकर सुबह काम किया। इसके बाद परिवार के लोगों से बैठकर बातचीत की। लोकसभा में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। उसके लिए सभी मतदाताओं का आभार। साथ ही प्रशासन और पुलिस का भी धन्यवाद। चुनाव परिणाम पर बोलते हुए अमराराम ने कहा कि मैं सड़क से लेकर संसद तक आपकी आवाज पर खरा उतरूंगा।