रणथम्भौर में CCF ने नियमों की उड़ाई धज्जियां:सरकारी जिप्सी को निर्धारित रूट से नीचे उतार कराई टाइगर साइटिंग
रणथम्भौर में CCF ने नियमों की उड़ाई धज्जियां:सरकारी जिप्सी को निर्धारित रूट से नीचे उतार कराई टाइगर साइटिंग
सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर में स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में मुख्य वन संरक्षक (Chief Conservator of Forests) ने ही नियमों की धज्जियां उड़ाई है। CCF ने सरकारी जिप्सी में नियमों को तार-तार करते हुए निर्धारित रूट से दूर अपने मेहमानों को टाइगर साइटिंग कराई।
दरअसल, जोन नंबर 3 में CCF अनूप के आर अपने मेहमानों के साथ सरकारी जिप्सी से टाइगर सफारी करने पहुंचे थे। यहां निश्चित रूट से कुछ दूरी पर टाइगर की साइटिंग हो रही थी। झाड़ियों की वजह से CCF के मेहमानों को टाइगर दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद CCF ने रूट से इतर झाड़ियां में ले जाकर अपने मेहमानों को टाइगर सफारी कराई।
वीडियो सामने आया तो हुआ खुलासा
इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 14 अप्रैल सुबह की पारी का है। इसके बाद वन विभाग ने वीडियो को कई दिन तक छिपाए रखा। इससे पहले भी वनाधिकारियों की लापरवाही के कई वीडियो सामने आ चुके हैं।
2 साल में 12 टाइगरों की मौत, वनाधिकारी पर्यटन में व्यस्त
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में लापरवाही का आलम इस कदर है कि देश की सबसे बेहतरीन टाइगर रिजर्व में शुमार रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में पिछले 2 साल में करीब एक दर्जन से ज्यादा बाघ, बाघिन और उनके शावक गायब हुए हैं। इतने ही बाघ, बाघिन और शावकों की मौत हुई है, लेकिन यहां के वनाधिकारी वन्य जीव संरक्षण से ज्यादा पर्यटन को महत्व दे रहे हैं। जब रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के CCF इस तरह की घटना कर सकते हैं तो अन्य अधिकारियों;कर्मचारियों में लापरवाही का आलम क्या होगा इससे अनुमान लगाया जा सकता है।
CCF बोले- नहीं पूछ सकते ऐसे सवाल
इस मामले और वीडियो को लेकर हमारे रिपोर्टर ने CCF अनूप के आर से उनका पक्ष जानने के लिए बात की। इस दौरान CCF अनूप के आर ने कहा कि आप मेरे से यह सवाल नहीं पूछ सकते। इसी के साथ ही CCF ने आगे से ऐसे सवाल नहीं करने के लिए कहा।