चिडासन : रा0 उच्च माध्यमिक विद्यालय चिडासन में हवलदार स्व श्री सरदार सिंह महला 6 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
रा0 उच्च माध्यमिक विद्यालय चिडासन में हवलदार स्व श्री सरदार सिंह महला 6 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिडासन में आज दिनांक 2/11/2022 को हवलदार स्व श्री सरदार सिंह महला की छठी पुण्यतिथि स्मृति नमन दिवस एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हवलदार स्व श्री सरदार सिंह महला को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान उनके सुपुत्र सुनील महला, महेंद्र महला, एवं भाई चेतराम, मुलचंद, कर्ण सिंह महला परिवार की तरफ से विधालय में 10 ग्रीन बोर्ड सप्रेम उपहार स्वरूप भेंट किए एवं चिडासन गांव अन्य भामाशाह बुलेश जांगिड़ के द्वारा एक प्रधानाचार्य आफिस के लिए रिवोल्विंग चैयर एवं 5 विजिटर्स प चैयर विधालय के लिए सप्रेम भेंट किए।
इस भामाशाह सम्मान समारोह में कई घोषणाएं की गई जिसमें मदनलाल पायल के द्वारा वाद्य यंत्र संगीत के लिए घोषणा की गई इस अवसर पर राधेश्याम जांगिड़ ने कक्षा कक्ष के लिए 11 ग्यारह दीवार घड़ी प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् सुमेर सिंह महला पीटीआई, मुख्य अतिथि माननीय रामनिवास झाझडिया सरपंच प्रतिनिधि गोवला, विशिष्ट अतिथि गुरुदयाल धीवा पूर्व सरपंच चनाना, बहादुर मल सरपंच मानोता जाटान, रमेश गुप्ता भुकाना, थे। प्रधानाचार्य नरेश झाझडिया एवं अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्व श्री सरदार सिंह महला की फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य नरेश झाझडिया ने आए हुए सभी का विधालय परिवार की ओर से धन्यवाद दिया और विधालय में भौतिक विकास के लिए उपहार स्वरूप धन राशि खर्च करने पर भामाशाहों का आभार व्यक्त किया ।
कई लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर श्रीराम महला ओमप्रकाश पायल सरदार सिंह मेघवाल, सुबेदार रामसिंह पायल, जगमाल महला, महेंद्र पायल, दलीप तोगड़िया,मोहन तोगड़िया, रामकुमार महला, ख्यालीराम महला, महेश मील, मनोज झाझडिया ,सुरेश झाझडिया, दिनेश लांबा, राजेश झाझडिया, मोहम्मद हनीफ खां, सुरेन्द्र काजला ,दयानंद खटकड़, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, टीनू श्री सैनी, सुमेर पायल, परमानंद पायल, हवलदार कर्ण सिंह पायल, रामोतार मेघवाल मानोता जाटान, कैलाश जोगी ,अनिल जोगी, रुघवीर महला, राजेंद्र महला संजय पायल ,अमित पायल, नवीन महला , हवलदारअशोक महला, पंच पवन महला, दूलीचंद पायल ,रुपचंद पायल, योगेन्द्र सिंह ढाका चनाना, नवीन कुमावत किठाना, वेद प्रकाश जोगी, मातुराम पायल, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्कूल स्टाफ एवं विधार्थी मौजूद थे।
आयोजक सुनील महला चिड़ासन ने आए हुए सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। मंच का संचालन मनोज कुमार झाझडिया व्याख्याता ने किया।