मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड न किसी पार्टी विशेष का समर्थन करता है और न ही विरोध: मौलाना मुजद्दिदी
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड न किसी पार्टी विशेष का समर्थन करता है और न ही विरोध: मौलाना मुजद्दिदी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
जयपुर : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हज़रत मौलाना मुहम्मद फ़ज़लुर्रहीम मुजद्दिदी ने कहा है कि पर्सनल लॉ बोर्ड लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी के समर्थन में नहीं है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शुरू दिन से ही संविधान की रोशनी में खुद को संसदीय राजनीति से दूर रखता आया है। बीजेपी के समर्थन में बोर्ड के किसी भी सदस्य का बयान उनकी निजी राय हो सकती है लेकिन इसे बोर्ड का बयान नहीं समझा जाये। इन बातों का पर्सनल लॉ बोर्ड से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए लोग किसी भी प्रकार की ग़लतफ़हमी में न आएं। इस चुनाव के अवसर पर बोर्ड के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य का राजनीतिक समर्थन या विरोध में दिया गया कोई भी बयान बोर्ड से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। बोर्ड न कभी पार्टी विशेष का समर्थन करता है और न ही विरोध।