शाम छह बजे तक 52.75 प्रतिशत रहा झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र का मतदान
पिछले लोकसभा चुनाव से करीब 9 प्रतिशत कम रहा मतदान

झुंझुनूं : लोकसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को हुए मतदान के अनुमानित आंकड़े सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जारी किए है। इसके मुताबिक आठ विधानसभा क्षेत्रों वाली झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में करीब 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो गत चुनावों से करीब 9 प्रतिशत कम है। पीआरओ कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक 57.65 प्रतिशत मतदान झुंझुनूं विधानसभा में हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान 48.53 प्रतिशत खेतड़ी विधानसभा में हुआ है। विधानसभावार अनुमानित मतदान निम्न प्रकार है :
- पिलानी – 49.60 प्रतिशत
- सूरजगढ़- 50.99 प्रतिशत
- झुंझुनूं – 57.65 प्रतिशत
- मंडावा – 55.55 प्रतिशत
- नवलगढ़- 51.44 प्रतिशत
- उदयपुरवाटी – 55.69 प्रतिशत
- खेतड़ी – 48.53 प्रतिशत
- फतेहपुर – 52.51 प्रतिशत