अखंड रामायण पाठ के अवसर पर हवन का आयोजन
अखंड रामायण पाठ के अवसर पर हवन का आयोजन

जसरापुर : जसरापुर के बड़ा मंदिर में गत दो दिनों से चल रहे अखंड रामायण पाठ का समापन गुरुवार पंडित अनिल कुमार शर्मा के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान प्रहलाद राय केडिया एवं सुमित्रा देवी, सुभाष केडिया एवं संतोष देवी, छगनलाल शर्मा एवं शकुंतला देवी, देवकीनंदन टेलर एवं कौशल्या देवी थीं।
पंडित विकास पटनिया ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ में आहुतियां दिलवाई तथा प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर सत्यनारायण तिवाड़ी, अशोक सेन ,रघुवीर योगी, राहुल सोनी, विनोद जोशी, वरुण पुरोहित, मुकेश केडिया, प्रदीप टेलर, सुनील शर्मा, निशा योगी, प्रज्ञा शर्मा, शिवांश योगी आदि मौजूद थे।