नाथू बाबा जिसे सत्यानाशी फूल बताते थे, अब ज्योति उनकी आत्मा को कष्ट दे रही : गहलोत
नाथू बाबा जिसे सत्यानाशी फूल बताते थे, अब ज्योति उनकी आत्मा को कष्ट दे रही : गहलोत

नागौर : नागौर बाबा नाथूराम मेरे सामने जिसे सत्यानाशी फूल कहते थे, ज्योति मिर्धा आज भाजपा की उम्मीदवार बनकर बाबा की पोती बताकर वोट मांग रही है। नाथूराम मिर्धा के सिद्धांतों पर नहीं चल पा रही है। इससे स्वर्ग में बाबा की आत्मा को कष्ट पहुंच रहा है। यह बात बुधवार को कांग्रेस-रालोपा के संयुक्त प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में पशु प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कही।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस में मान-सम्मान मिल रहा था, आज पूरा परिवार भाजपा में चला गया। अब इनको सबक सिखाने का समय आ गया है। गहलोत बोले कि जब कांग्रेस के दिन आएंगे तब यह लोग वापस आने लाइन लगाएंगे, हाथ जोड़ेंगे लेकिन हम पार्टी में नहीं लेंगे। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा एक तरफ कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है, दूसरी तरफ एनसीपी के नेता अजीत पवार हजारों करोड़ का घोटाला किया उनको पार्टी में लेकर महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बना दिया। भ्रष्ट लोग भाजपा में शामिल होते ही वाशिंग मशीन से दूध की तरह धुल जाते हैं।
आज बीजेपी का कांग्रेसीकरण हो रहा है। अब पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। इस सभा के दौरान हनुमान बेनीवाल खुद नहीं पहुंचे, खुद परबतसर प्रचार-प्रसार में जुटे रहे।