श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर का 18वां वार्षिकोत्सव:19 और 20 अप्रैल को होंगे धार्मिक कार्यक्रम, कार्यकर्ता निमंत्रण पत्र देने में जुटे
श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर का 18वां वार्षिकोत्सव:19 और 20 अप्रैल को होंगे धार्मिक कार्यक्रम, कार्यकर्ता निमंत्रण पत्र देने में जुटे

चिड़ावा : शहर के पटवार घर के पीछे श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर के 18 वें वार्षिकोत्सव पर 19 और 20 अप्रैल को धार्मिक कार्यक्रम होंगे। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर समिति प्रवक्ता ने बताया कि 19 अप्रैल को शाम सवा चार बजे निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि पुराने डिप्टी ऑफिस के पीछे से शुरू होकर मंदिर परिसर पहुंचेगी।
जिसके बाद रात को जागरण होगा। जिसमें संजू शर्मा जयपुर, राजू रसिया, रोहित म्यूजिकल गु्रप जयपुर के कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। 20 अप्रैल को दिनभर भंडारा चलेगा। मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार, रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजावट और लाइटिंग डेकोरेशन किया जाएगा।
आयोजन को लेकर भक्त सांवरमल सैनी के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर निमंत्रण पत्र बांटे गए। जिसमें प्रमोद भार्गव, विजय पंवार, अनिल सैनी, गोपाल सैनी, सुभाष सैनी, पिंकी यादव, ग्यारसीलाल सैनी, हरिश सैनी, विनोद मास्टर, मनीष कुमावत, कृष्ण सैनी ने सहयोग दिया।