[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी : जनसुनवाई में सफाई कर्मचारियों के अवकाश बढ़ाने की मांग:खाली कुर्सियों और कर्मचारियों के नहीं आने पर पालिकाध्यक्ष ने जताई नाराजगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

खेतड़ी : जनसुनवाई में सफाई कर्मचारियों के अवकाश बढ़ाने की मांग:खाली कुर्सियों और कर्मचारियों के नहीं आने पर पालिकाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

जनसुनवाई में सफाई कर्मचारियों के अवकाश बढ़ाने की मांग:खाली कुर्सियों और कर्मचारियों के नहीं आने पर पालिकाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका परिसर में मंगलवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों की जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया, विशिष्ट अतिथि सुखराम जैदिया, अनिल बोहरा, राजेश जैदिया थे, जबकि अध्यक्षता पालिका चेयरमैन गीता सैनी ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी नगर पालिका में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई करवाई जा रही है। सफाई मजदूर हमेशा अपने जीवन को जोखिम में डालकर काम करता है तथा जन स्वास्थ्य रक्षा को लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करता है। कई बार आवारा पशु के हमले के कारण कई सफाई कर्मचारी अपनी जान भी गवां चुके हैं, फिर भी यह अपने कार्य के प्रति हमेशा सतर्क रहते हैं।

सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान को सफल बनाने में सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर को भी बढ़ावा मिलेगा।

सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया।
सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया।

इस दौरान पार्षद प्रियंका देवी की ओर से आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि पालिकाओं में ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की हालत काफी दयनीय है तथा उन्हें क्षमता से अधिक काम करवा कर उनका शोषण किया जा रहा है। ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण भी मुहैया नहीं करवाए जाते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सफाई कर्मचारियों ने पालिका में कर्मचारियों के बैठने के लिए कमरे की व्यवस्था करने, पालिका क्षेत्र में अलग कॉलोनी बनाने, अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने, ठेका प्रथा को बंद करने व सफाई कर्मचारियों के अवकाश बढ़ाने की मांग की। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष जैदिया ने जल्द ही उनकी मांगों का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

खाली कुर्सियां देखकर पालिका अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

नगर पालिका में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आयोजित की गई जनसुनवाई में कुर्सियां खाली रही। इस दौरान कर्मचारियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने नाराजगी जताते हुए जमादार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। इसके बावजूद भी जनसुनवाई में नहीं पहुंचे यह बड़ी लापरवाही की श्रेणी में आता है।

इस मौके पर ईओ सुरेश वर्मा, किशनलाल, आनंद, चंद्रप्रकाश, मुकेश कुमार, अशोक जमादार, सांवरमल, उमेश कुमार, दीपक जैदिया, सुरेश, अनिल, मिथुन, नगर अध्यक्ष बाबूलाल जैदिया, रेखा, बिंदिया, सुमन, इंदु देवी, सरोज, बंटी देवी, कमल, अनिल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *