[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 7.50 लाख लोगों ने ली मतदान की शपथ:निर्वाचन अधिकारी बोले- वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे, वोट करने में महिलाएं आगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 7.50 लाख लोगों ने ली मतदान की शपथ:निर्वाचन अधिकारी बोले- वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे, वोट करने में महिलाएं आगे

सीकर में 7.50 लाख लोगों ने ली मतदान की शपथ:निर्वाचन अधिकारी बोले- वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे, वोट करने में महिलाएं आगे

सीकर : सीकर जिले में मंगलवार को एक साथ 7 लाख 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, युवाओं व आमजनों ने एक ही समय पर एक साथ मतदान करने की शपथ लेकर नया इतिहास रच है। संभवतया यह पहला मौका है कि एक ही समय इतनी संख्या में एक साथ मतदान की शपथ हुई हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 19 अप्रैल को सीकर में वोटिंग होनी है। चुनाव आयोग की मंशा रहती है कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए और स्विप का कार्यक्रम उन लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि हर मतदाता जागरूक हो सके और वह अपना वोट डाल सके।

चौधरी ने कहा कि मतदाता किसी पार्टी विशेष को मतदान नहीं करना चाहता है तो चुनाव आयोग ने उनके लिए नोटा का ऑप्शन भी दिया है, वह उसका उपयोग कर सकता है। सीकर लोकसभा का मतदान प्रतिशत 2019 में 63.70 प्रतिशत के आस-पास था।राज्य का औसत मतदान प्रतिशत 66.70 प्रतिशत के आस-पास था और राष्ट्रीय औसत था 67.4 के करीब था।

सीकर जिले का मतदान प्रतिशत लोकसभा के हिसाब से ही राष्ट्र स्तर, राज्य स्तर से दोनों से कम था। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से जिले की तुलना करते है तो विधानसभा चुनाव 2023 में हमारा वोटिंग प्रतिशत 73 प्रतिशत था। जिले में मंगलवार को मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने एक कार्ययोजना तैयार की तथा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की स्विप टीम ने सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा श्रमिकों की साइट्स पर एक शपथ कार्यक्रम करवाया तथा कार्यक्रम में सभी लोगों को शपथ दिलवाई गई।

जिसमें जिले के सरकारी, प्राइवेट स्कूली बच्चों को शपथ दिलवाई कि वे अपने माता-पिता को 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान सामूहिक मतदान शपथ कार्यक्रम में 7 लाख 50 हजार लोगों ने भाग लिया। चौधरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इन आंकड़ों के साथ हम आज की तिथि में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफल रहें और वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन भी कर दिया है।

Related Articles