लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं व श्रीसाईं बाबा विद्या पीठ आजम नगर द्वारा निकाली मतदान जागरूकता रैली
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं व श्रीसाईं बाबा विद्या पीठ आजम नगर द्वारा निकाली मतदान जागरूकता रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं व श्री साईं बाबा विद्या पीठ आजम नगर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सुबह मतदान जागरूकता रैली आयोजित की गई। लोकमत परिष्कार के तहत आओ करें मतदान, करें राष्ट्र का निर्माण के तहत अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को अधिक मतदान करने हेतु अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया रेली में छोटे छोटे बच्चे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे थे। रेली के दौरान स्कूल का स्टाफ, अधिकारी व ट्रस्ट के कार्यकर्ता भी मतदान करने की अपील की झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया की अपना एक मत राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभाएगा, इसलिए पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ अधिक से अधिक मतदान करें और नव भारत निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर संरक्षक नारायण पांडे, आबिद अली, सुरेन्द्र कुमार, महेंद्र कुमार, मुकेश कुमारी, प्रियंका, साजिया व ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भाग लिया।