मानाणी ढाणी में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बैठक आयोजित हुई…
मानाणी ढाणी में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बैठक आयोजित हुई...

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : रामनवमी शोभायात्रा की मानाणी ढाणी नवलगढ़ में बैठक आयोजित हुई। रामनवमी समिति के सह संयोजक मोहन लाल चूड़ीवाल, फुलचंद सैनी, मुरली मनोहर चौबदार और कमल किशोर पंवार के आतिथ्य में हुई।
सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर पंवार ने अब तक की तैयारियो और मीटिंग के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि नगर में अनेक स्थानों पर बैठकें हो रही है, मातृ शक्ति की अलग से बड़ी मीटिंग भी हुई है, जिसमें महिलाओं ने 3100 का लक्ष्य लिया है, वे सभी साफा पहनाकर आयेगी, रामलीला समिति की ओर से झांकियां रहेगी, इसके अलावा अलग मोहल्लों से वार्डो से भी झांकियां, डीजे, ऊंट, घोड़े सुसज्जित होकर शामिल होंगे।
फूल चंद सैनी ने सनातन धर्म और संस्कृति की महत्ता पर बताया कि सनातन सभी को साथ लेकर चल रहा है, हमनें सदेव वसुधेव कुटुम्बकम का विचार किया है।
मुरली मनोहर चौबदार ने भगवान राम के जीवन चरित्र पर कहते हुए बताया कि भगवान राम का चरित्र हमें उदार बनाता है, राम हमारे आदर्श है ऐसे प्रभु राम का हम जन्मोत्सव मना रहे इसको धूमधाम से मानना चाहिए।
विशाल पंडित ने सभी से अपील की है की हमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। बैठक की शुरूआत हनुमान चालीसा पाठ से हुई। मोहनलाल चूड़ीवाल ने बताया कि ऐसा अवसर साल में एक बार आता है हमें भगवान के जन्मोत्सव को विशाल और भव्य बनाना चाहिए।
इस मौके पर केदारमल सैनी, सुभाष सैनी, दीनदयाल कुमार, महेंद्र सैनी, कमलेश ढाका, शिशुपाल कटारिया, राधेश्याम कटारिया, अनिल सांखला, गिंडाराम, सीताराम बागवान, कजोड़मल सैनी सहित अनेक राम भक्त मौजूद रहे।