बीएसफ बटालियन व गुजरात पुलिस जवानों ने मतदान जागरूकता को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : गोठड़ा कस्बे व केसीसी टाउनशिप के मुख्य मार्गों से मंगलवार को पुलिस और गुजरात बटालियन बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालते हुए आमजन से भय मुक्त होकर मतदान की अपील की है। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से करवाने को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। इस दौरान थाना क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों की पूरी जानकारी हासिल कर उन पर विशेष सख्ती बरती जा रही है। फ्लैग मार्च द्वारा आमजन को विभिन्न ऐप बनाकर जानकारियां दी जा रही है। 1136 गुजरात पुलिस के एसआई डीआई मनसुरी और बीएसफ बटालियन एसआई एम के नायक व एसआई रमेश शर्मा के नेतृत्व में खेतड़ी नगर पुलिस व गुजरात बटालियन बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। थाने प्रारंभ फ्लैग मार्च शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि, गोठड़ा बस स्टैंड, मिस्ती मार्केट, शहीद स्मारक स्थल, गोठडा बाई पास सहित कस्बे के अन्य मुख्य मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च निकाल कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए आमजन से भय मुक्त होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस मौके पर एचसी राजेश कुमार, नेमीचंद सहित पुलिस व बीएसफ के जवानों ने भाग लिया।