पंच कुंडीय हवन का आयोजन : 101 महिलाओं ने लिया कलश यात्रा में भाग
पंच कुंडीय हवन का आयोजन : 101 महिलाओं ने लिया कलश यात्रा में भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : सत्यनारायण मंदिर टीबा बसई के प्रांगण में मगंलवार प्रातः 10 बजे बाबा रामेश्वर धाम से विशाल निशान पदयात्रा निकाली गई। इससे पहले पंच कुंडीय हवन का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना व हवन आचार्य अभिमन्यु पाराशर द्वारा करवाया गया। इस दौरान गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र से आहुति दिलवायी गई। हवन में पांच जोड़ों ने पूर्ण आहुति दी। हवन के बाद 101 कलश लेकर महिलाओं ने सत्यनारायण मंदिर प्रांगण से गाँव के चारों ओर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में ग्राम की सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।