जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
रोहतक : सैनी एजुकेशन सोसाइटी की प्रबंधक कमेटी व सभी कॉलेजियम सदस्यों को प्रशासक मुकुंद तंवर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सैनी कन्या स्कूल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासक मुकंद तंवर ने कहा कि संस्था की चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व लोकतांत्रिक तरीके से पूरी हुई है। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने की अपील भी की। मतदान करना और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान है।
प्रबंधक कमेटी की शपथ के बाद प्रधान अवनीश सैनी ने प्रशासक व निर्वाचन अधिकारी का संस्था के शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। प्रधान ने संस्था के हित में सभी को साथ लेकर काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की और साथ ही संस्था के शैक्षणिक व भौतिक विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी ऐसा उन्होंने समाज को विश्वास दिलाया। इसके बाद उन्होंने सोसायटी कार्यालय जाकर प्रबंधक कमेटी के साथ प्रधान का पदभार संभाला।
इस शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचन अधिकारी खेमचंद सैनी, उप प्रधान बुधराम सैनी, सचिव जगदीश कुमार सैनी, सह-सचिव रविंद्र सैनी, कैशियर नफे सिंह, कार्यकारी सदस्य ऋतुराज सैनी, बलवंत सैनी ,राजपाल सैनी के साथ कालेजियम सदस्य बलजीत सैनी,धर्म सिंह दहिया, श्याम कटारिया, डॉ. राजेश सैनी, जगदीश सैनी बाबरा, मनीष कटारिया ,नरेंद्र सैनी, गौतम सैनी, प्रवीण सैनी,मनीष दिग्विजय सैनी, के अलावा सुमित सैनी, अमित सैनी, डॉ. करतार सैनी, दया सिंह, देवेंद्र सैनी, राकेश सैनी, एडवोकेट विपिन सैनी, मोतीराम सैनी,अमित सैनी बालाजी आदि सदस्य के साथ गणमान्य व्यक्ति और सभी स्कूल व कॉलेज के प्रिंसिपल्स मौजूद रहे।